21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों का अनशन शुरू

पावर सब स्टेशन को शुरू कराने की मांग को लेकर सिमरिया : जिले के तीन सब स्टेशन सिमरिया, पत्थलगड्डा व गिद्धौर को चालू कराने की मांग को लेकर मंगलवार से ग्रामीणों ने अनशन शुरू किया. अनशन का नेतृत्व भाकपा नेता बिनोद बिहारी पासवान ने किया. रोल पावर स्टेशन के पास उक्त तीनों प्रखंड के करीब […]

पावर सब स्टेशन को शुरू कराने की मांग को लेकर

सिमरिया : जिले के तीन सब स्टेशन सिमरिया, पत्थलगड्डा गिद्धौर को चालू कराने की मांग को लेकर मंगलवार से ग्रामीणों ने अनशन शुरू किया. अनशन का नेतृत्व भाकपा नेता बिनोद बिहारी पासवान ने किया.

रोल पावर स्टेशन के पास उक्त तीनों प्रखंड के करीब ढाई सौ से अधिक ग्रामीण जमा हुए. अनशन पर बैठे लोगों का कहना था कि पावर स्टेशन डेढ़ वर्ष से बन कर तैयार है, लेकिन आज तक उसे चालू नहीं किया गया है. इसके कारण लोगों को बिजली नहीं मिल रही है.

क्या है मांगें : कटकमसांडी से गिद्धौर, पत्थलगड्डा सिमरिया पावर सब स्टेशन को 33 हजार तार से जोड़ने में वन विभाग की रोक हटाने, शिलाबिरहु को हजारीबाग से विद्युतीकरण करने में वन विभाग द्वारा लगायी गयी रोक हटाने, राजीव गांधी विद्युतीकरण के तहत सभी गांवों को बिजली से जोड़ने की मांगें शामिल हैं.

कौनकौन गांव के लोग शामिल हुए : अनशन में सिमरिया के रोल, इचाक, शिला, पीरी, सिकरी, लोबगा, टुटीलावा, पत्थलगड्डा के नावाडीह, मरंगा, बाजोबार, डमौल, बोगासाड़म, चौथा, बेलहर, कुबा, गिद्धौर के बरटा, पहरा, रूपीन, दुआरी, बलबल, बाय तिलैया आदि गांव के लोग शामिल हुए़.

अनशन में हुए शामिल : अनशन में गयानाथ पांडेय, दशरथ ठाकुर, तुलसी सिंह, नवलेश कुमार, ललित राम, बैजनाथ सिंह, शिवदयाल साहू आदि शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें