चतरा : जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक सोमवार को विकास भवन में जिप अध्यक्ष ममता देवी की अध्यक्षता में हुई़ इसमें निर्मल भारत अभियान के तहत बन रहे शौचालय पर चर्चा की गयी.
उपायुक्त हंसराज सिंह ने मनरेगा से 45 सौ व विभाग से 46 सौ के अलावे लाभुकों के नौ सौ अंशदान के माध्यम से शौचालय का निर्माण कराये जाने की बात कही.
बैठक में सामुदायिक शौचालय का निर्माण व जलापूर्ति करने का भी निर्णय लिया गया. आंनगबाड़ी केंद्रों में शौचालय का निर्माण पर चर्चा की गयी. इसके अलावा मॉडल शौचालय की स्वीकृति, व्यक्तिगत इंदिरा आवास में शौचालय का निर्माण करने का निर्णय लिया गया.
साथ ही निर्मल भारत अभियान के तहत सेच्युरेशन मॉडल के तहत कार्य करने के लिए पंचायतों का चयन किया जायेगा. संचालन कार्यपालक अभियंता श्याम नारायण कुमार ने किया.