कुंदा : भाजपा मंडल कार्यकर्ताओं की बैठक सोमवार को अंाबेडकर चौक की समीप हुई़ अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष गंदौरी साव व संचालन उप संयोजक तालेश्वर भोक्ता ने की़ बैठक में सदस्यता अभियान को लेकर विशेष रूप से विचार-विमर्श किया गया़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले लोगों को संगठन से जुड़ी बातों से अवगत कराया गया़ साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ स्थानीय सांसद व विधायक के कार्यकाल में किये गये
विकास कार्यों की जानकारी भी दी गयी़ मंडल अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा देश व राज्य के विकास के प्रति गंभीर है़ सदस्यों को गांव के विकास में अपनी सहभागिता निभाने व सकारात्मक सोच के साथ विकास में भूमिका निभाने की बात कही़ बैठक में महामंत्री बैजनाथ यादव, प्रवीण सिंह, रामस्वरूप यादव, योगेंद्र गंझू, तालो यादव, नारायण साव, दिनेश भोक्ता समेत कई उपस्थित थे़