कुंतला, सिमरिया 2 में़ मदद की गुहार लगायी सिमरिया. एकलौती पुत्री के इलाज के लिए एक मां-बाप ने पूरी संपत्ति बेच डाली. फिर भी पुत्री स्वस्थ नहीं हो पायी़ गोविंद चंद्र मंडल व उनकी पत्नी लेखा मंडल अपनी आठ वर्षीय नि:शक्त पुत्री कुंतला का इलाज कोलकाता के अस्पताल में कराया, पर लाभ नहीं हुआ़ बचपन से नि:शक्त कुंतला चल नहीं पाती है.
उसकी आवाज भी बहुत कम है. गोविंद मंडल बंगाल के उतर चोबिया सोहराय गांव के रहने वाले हैं़ चार वर्ष से सिमरिया में क्लिनिक खोल कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं़ गोविंद मंडल ने कुंतला के इलाज के लिए राष्ट्रपति, प्र्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर मदद की गुहार लगायी है़ स्थानीय लोगों से भी सहयोग की अपील की.