14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीएसपीसी ने माओवादी समर्थक को चेतावनी देकर छोड़ा

चतरा. टीएसपीसी संगठन ने मंगलवार को प्रतापपुर थाना के जमुआ निवासी चनारिक यादव के पुत्र प्रदीप यादव को चेतावनी देकर छोड़ दिया.आम लोगों के साथ बैठक कर माओवादियों के लिए काम नहीं करने की चेतावनी देकर छोडा गया़ संगठन के प्लाटून कमांडर अजय ने बताया कि माओवादियों ने लकड़मंदा में रविंद्र गंझू की हत्या करने […]

चतरा. टीएसपीसी संगठन ने मंगलवार को प्रतापपुर थाना के जमुआ निवासी चनारिक यादव के पुत्र प्रदीप यादव को चेतावनी देकर छोड़ दिया.आम लोगों के साथ बैठक कर माओवादियों के लिए काम नहीं करने की चेतावनी देकर छोडा गया़ संगठन के प्लाटून कमांडर अजय ने बताया कि माओवादियों ने लकड़मंदा में रविंद्र गंझू की हत्या करने के बाद प्रदीप यादव के घर आकर ठहरे थे़

प्रदीप माओवादियों के लिए कुरियर का काम करता था़ उसके अपहरण की खबर गलत है़ अजय ने कहा कि माओवादी लोगों का हत्या बिना जांच पड़ताल के कर रहे है़ जो सरासर गलत है़ टीएसपीसी आम लोगों के बीच जाकर सुधरने का मौका देकर छोड़ रही है़ जनता सब कुछ जानती है़ टीएसपीसी का दस्ता लकड़मंदा के रविंद्र गंझू की हत्या के बाद से लगातार क्षेत्र में विचरण कर रही है़ साथ ही माओवादी समर्थकों को समझा-बुझा कर छोड़ रही है़ उसने कहा कि चेतावनी के बाद भी अपने आप में सुधार नहीं करते है तो उनके खिलाफ फौजी कार्रवाई की जायेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें