21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

40 परिवारों को दिया गया मुआवजा

टंडवा 2 में- विस्थापित को चेक देते पीओ़टंडवा. मगध कोल परियोजना अंतर्गत मासीलौंग में गृह विस्थापित 40 परिवारों के बीच एक करोड़, 20 लाख का चेक वितरित किया गया़ मगध परियोजना कार्यालय में आयोजित एक सादे समारोह में पीओ मनोज अग्रवाल ने चेक वितरण किया़ मौके पर उन्होंने बताया गया कि मगध परियोजना में 64 […]

टंडवा 2 में- विस्थापित को चेक देते पीओ़टंडवा. मगध कोल परियोजना अंतर्गत मासीलौंग में गृह विस्थापित 40 परिवारों के बीच एक करोड़, 20 लाख का चेक वितरित किया गया़ मगध परियोजना कार्यालय में आयोजित एक सादे समारोह में पीओ मनोज अग्रवाल ने चेक वितरण किया़ मौके पर उन्होंने बताया गया कि मगध परियोजना में 64 परिवार प्रथम चरण में विस्थापित हो रहे है़ं जिन्हें आरएनआर पॉलिसी के तहत दूसरे जगह बसाने के लिए प्रति परिवार तीन लाख का चेक दिया जाना है़ फिलहाल 40 परिवारों को चेक दिया गया है़ कहा कि बचे हुए 24 परिवारों को कुछ कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद मुआवजा का चेक दिया जायेगा़ मौके पर थाना प्रभारी शैलेश गुप्ता, जीएस तिवारी, श्री निवासन रेडी, विनोद गंणू, सी महता, पीके झा, अशोक वास्मिक आदि उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें