चतरा : डीडीसी जेजे तिर्की ने कहा कि जीवन में खान–पान की प्रवृत्ति में सुधार लाकर ही कुपोषण को भगाया जा सकता है. समाज की कुरीतियों के कारण लोग अस्वस्थ हो रहे हैं.
उन्होंने कहा कि समाज को स्वच्छ बनाने के लिए स्वस्थ रहना जरूरी है. श्री तिर्की शनिवार को आंबेडकर भवन में आयोजित राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थ़े.
उन्होंने लोगों से सुपाच्य भोजन करने की बात कही. जिप अध्यक्ष ममता देवी ने कहा कि इस तरह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य भारत को कुपोषण मुक्त बनाना है. गर्भावस्था के दौरान से ही पौष्टिक आहार लिया जाये, तो काफी हद तक कुपोषण से बचा जा सकता है.
उन्होंने सेविकाओं को अपने केंद्र में किशोरी बालिकाओं को कुपोषण की जानकारी देने की बात कही. उन्होंने गर्भवती महिलाओं को समय पर टेटनस व आयरन की गोली लेने की बात कही. जिप उपाध्यक्ष देवनंदन साहू ने पोषण के साथ–साथ साफ–सफाई पर विशेष बल दिया.
कार्यक्रम को सीएस डॉ विनोद उरांव, आंगनबाड़ी केंद्र की प्रशिक्षिका मिस प्रियंका, सीडीपीओ प्रतिमा कुमारी आदि ने पोषण से संबंधित जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन सीडीपीओ मीना ठाकुर ने किया. मौके पर पोषण से संबंधित कई स्टॉल लगाये गये थे. डीडीसी, जिप अध्यक्ष व अन्य ने स्टॉल का निरीक्षण किया.