चतरा : राजपुर थाना क्षेत्र के दुलहा गांव के समीप सोमवार की अहले सुबह हुई सड़क दुर्घटना में बडवाड़ गांव निवासी टेकन प्रजापति (55) की मौत हो गयी़ वहीं सलगी गांव के विनोद प्रजापति व मयूरहंड के सोकी गांव निवासी भोला प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गय़े उक्त लोग राजपुर थाना क्षेत्र के बकचुमा गांव निवासी सुनील प्रजापति के शादी समारोह में शामिल होकर भद्रकाली मंदिर से अपने घर लौट रहे थ़े बस में इनके अलावा कई लोग सवार थे.
उक्त लोग बस की छत पर बैठे थे. एक पेड़ की टहनी से टकराने के कारण उक्त हादसा हुआ. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया़ घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. यह घटना सुबह पांच बजे की है़