कुंदा : बौराशरीफ गांव में रविवार को जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट हो गयी. इसमें कई लोग घायल हो गये़ घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया़ घायलों में उपेंद्र मिस्त्री, नंदु शर्मा, सोनू शर्मा, प्रमीला देवी, फुलवा देवी व कलावती देवी शामिल है़ं शिवव्रत शर्मा का कहना है कि 1995 में जमीन खरीदी थी़ उस पर मकान बना कर रह रहे हैं
दूसरी ओर जालो मियां, जाहिर मियां व जमीर मियां उक्त जमीन को अपना जमीन बता रहे हंै़ श्री शर्मा ने कहा कि रविवार की रात उक्त लोगों ने चापाकल को क्षतिग्रस्त किया. दीवार व सीढ़ी को तोड़ दिया़ ऐसा करने से मना करने पर मारपीट की. इसकी सूचना कुंदा थाना को दी गयी है़ पुलिस सोमवार को गांव पहुंच कर मामले की जांच की़ दोनों समुदाय के लोगों ने अलग-अलग थाना में आवेदन दिया है़