17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

70 लाख टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य

टंडवा : 1 में व टंडवा 2 में शील्ड के साथ अधिकारी़ टंडवा. वित्तीय वर्ष 2015-16 में आम्रपाली कोल परियोजना से 70 लाख टन कोयला उत्पादन करने का लक्ष्य रखा गया है़ इसको लेकर 130 लाख मीटर क्यू ओबी हटाया जायेगा़ साथ ही कोयले का डिस्पैच कर अप्रैल 2016 में स्टॉक शून्य करने का भी […]

टंडवा : 1 में व टंडवा 2 में शील्ड के साथ अधिकारी़ टंडवा. वित्तीय वर्ष 2015-16 में आम्रपाली कोल परियोजना से 70 लाख टन कोयला उत्पादन करने का लक्ष्य रखा गया है़ इसको लेकर 130 लाख मीटर क्यू ओबी हटाया जायेगा़ साथ ही कोयले का डिस्पैच कर अप्रैल 2016 में स्टॉक शून्य करने का भी लक्ष्य है़ यह जानकारी मगध आम्रपाली कोल परियोजना के महाप्रबंधक एके ठाकुर व आम्रपाली पीओ केके सिन्हा ने प्रेसवार्ता में दी़

श्री ठाकुर ने कहा कि आम्रपाली कोल परियोजना में पिछले वित्तीय वर्ष 25.93 लाख टन कोयले का उत्पादन कि या गया़ इसमें 16, 11, 472 टन कोयला का डिस्पैच हुआ़ उन्होंने बताया कि पिछले दिनों आयोजित सुरक्षा सप्ताह में आम्रपाली कोल परियोजना को रिपेयरिंग, मेंटेनेंस, वर्कशॉप व सुविधा में प्रथम पुरस्कार सीएमडी ने दिया़ इसके अलावा आम्रपाली परियोजना को बेस्ट एरिया ग्रोथ इन कं पोजिट प्रोडक्शन का भी पुरस्कार दियागया़

जीएम ने बताया कि 2015 के अंत तक चंद्रगुप्त व संघमित्रा को शुरू करने की प्रक्रिया चल रही है़ मगध व आम्रपाली परियोजना क्षेत्र सीसीएल की एक इकाई बन गयी है़ इसके अंतर्गत मगध, आम्रपाली, संघमित्रा, चंद्रगुप्त आदि कोल परियोजना शामिल है़ मौके पर प्रबंधक मनोज कुमार, अनिल सिंह, एके जैन, अमित मंडल, एके मल्लिक, दीपक आदि थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें