जागरूकता रैली में शामिल बच्चें, कुंदा 2 में़ कुंदा. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के बच्चों ने शुक्रवार को स्कूल चलें, चलायें अभियान के तहत प्रभात फेरी निकाली गयी़ रैली में शामिल बच्चों ने पूरे नगर का भ्रमण किया. इस दौरान छात्राओं ने पहले पढ़ाई फिर विदाई, शिक्षा है अनमोल रत्न पढ़ने का करो जतन आदि नारे लगाये.
जागरूकता कार्यक्रम में छात्राओं ने अभिभवकों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने संकल्प लिया़ वहीं पढ़ाई पूरी करने के बाद ही शादी करने का संकल्प लिया़ रैली का नेतृत्व वार्डेन शांता कुमारी ने किया़ लावालौंग. लावालौंग कस्तूरबा विद्यालय की छात्राअ़़ों ने विद्यालय चलें, चलायें अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली.इसका नेतृत्व वार्डेन तनु सिन्हा ने किया़ छात्राओं ने पारामातु, टुनगुन, मदनडीह, सोहावन, लुटु समेत कई गांवों में रैली निकाल कर अभिभावकों से बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की गयी़ मौके पर कई शिक्षिकाएं उपस्थित थी़ं