Advertisement
पुरातात्विक अवशेषों का अवलोकन किया
पुरातत्व विभाग की टीम इटखोरी पहुंची, यहां की विशेषता व इतिहास की जानकारी ली इटखोरी : भारतीय पुरातत्व सव्रेक्षण विभाग (भारत सरकार, लखनऊ) की टीम मंगलवार को मां भद्रकाली मंदिर पहुंची़ टीम में असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट ऑफ इपीग्राफी अर्पिता रंजन व सहायक महेश चंद्र शामिल थ़े टीम में शामिल सदस्यों ने यहां की विशेषता व इतिहास […]
पुरातत्व विभाग की टीम इटखोरी पहुंची, यहां की विशेषता व इतिहास की जानकारी ली
इटखोरी : भारतीय पुरातत्व सव्रेक्षण विभाग (भारत सरकार, लखनऊ) की टीम मंगलवार को मां भद्रकाली मंदिर पहुंची़ टीम में असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट ऑफ इपीग्राफी अर्पिता रंजन व सहायक महेश चंद्र शामिल थ़े टीम में शामिल सदस्यों ने यहां की विशेषता व इतिहास की जानकारी ली़ मंदिर की खूबसूरती को देख कर दोनों काफी खुश हुए़
टीम में शामिल लोगों ने मंदिर परिसर में खुदाई के दौरान प्राप्त संग्रहालय में रखे पुरातात्विक अवशेषों में गोद कर लिखी हुई भाषा, लिखावट को सफेद कागज पर कार्बन कॉपी कर अध्ययन किया़ उन्होंने कहा कि यहां की प्रतिमाओं का निर्माण कई प्रकार के पत्थरों से किया गया है़ इसमें विभिन्न भाषाओं में समय अवधि व गोद कर लिखा हुआ इतिहास है. उन्होंने अध्ययन की गयी रिपोर्ट को अपने विभाग को सौंपने की बात कही़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement