चतरा : जिले में रंगों का त्योहार होली हर्षोल्लास, उमंग व शांति के साथ मनाया गया़ शुक्रवार को सुबह से देर शाम तक लोग होली की मस्ती में डूबे रह़े रंग-अबीर में सराबोर लोगों ने घर-घर जाकर होली की शुभकामना दी़ साथ ही विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का लुत्फ उठाया़ बच्चों ने होली में सबसे अधिक मस्ती की़ रंग-बिरंगी पिचकारी में रंग भर कर आने-जाने वाले लोगों को रंग डालने में मशगूल दिख़े युवकों की टोली डीजे की
धुन पर जम कर थिरकी़ युवक-युवती, बच्चे व महिलाओं ने रंगों का त्योहार होली नयी उमंग के साथ मनाया़ इस दौरान- रंग बरसे भीगे चुनरवाली .., होली आयी रे .., मारो भर-भर कर पिचकारी.. आदि होली गीत ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया़
मटका फोड़ का आयोजन : शहर के कई मुहल्लों में होली के मौके पर मटका फोड़ का आयोजन किया गया़ इसमें युवकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया़ मटका फोड़ने को लेकर युवकों में काफी उत्साह देखा गया़
जीत पर जश्न : वर्ल्ड कप के दौरान वेस्टइंडीज पर भारत की जीत ने होली का मजा दुगुना कर दिया़ भारतीय टीम की जीत के बाद काफी संख्या में युवकों ने सड़क पर उतर कर जश्न मनाया़ खुशी में पटाखे छोड़े