चतरा : सदर अस्पताल के ओपीडी में रविवार को लगभग एक घंटे तक चिकित्सक के नहीं रहने के कारण मरीजों को काफी परेशानी हुई़ कई मरीज बिना इलाज कराये वापस लौट गय़े कई मरीज अस्पताल परिसर में ही कराह रहे थे.
चिकित्सक के नहीं रहने से संघरी घाटी में ट्रक दुर्घटना में घायल चालक इलाज के अभाव में तड़पता रहा. इसकी जानकारी सीएस को दी गयी. तब जाकर एक घंटे बाद ओपीडी में चिकित्सक आये. इसके बाद मरीजों का इलाज किया गया. ज्ञात हो कि सदर अस्पताल में आये दिन ऐसी स्थिति देखने को मिलती है.
कार्रवाई होगी : इस संबंध में सीएस ने कहा कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले चिकित्सकों पर कार्रवाई की जायेगी. इसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग के सचिव से की जायेगी.