चतरा : कान्हाचट्टी प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र, डुमरी में मंगलवार को स्तनपान दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी में शामिल सेविका, सहायिका समेत अन्य ने महिलाओं को पोषण से संबंधित जानकारी दी.
इस दौरान केंद्र में सेविका कुमारी मंजु बाला ने पांच महिलाओं की गोद भराई व छह माह के बच्चों की मुंह जूठी करायी. मौके पर कामनी देवी, ममता कुमारी आदि मौजूद थ़े.