लावालौंग : प्रखंड कार्यालय में सोमवार को कोई भी सहायक नहीं पहुंच़े इसके कारण सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से आये लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ा. सहायकों का कक्ष खाली–खाली पड़ा रहा.
बीडीओ दिनेश सुरीन प्रखंड कार्यालय पहुंचे, कोई सहायक उपस्थित नहीं थ़े आधा घंटा वहां रहने के बाद वे सिमरिया चले गय़े उप प्रमुख बैजनाथ साव अपने कार्यालय में सहायकों के आने का इंतजार करते रह़े श्री साव ने कहा कि इसकी शिकायत उपायुक्त से करेंग़े कोलकोले गांव के चैतु गंझू ने बताया कि कई दिनों से कार्यालय आ रहे हैं, लेकिन बिना काम कराये वापस लौट रहे हैं.
बसराज गंझू ने बताया कि फसल बीमा कराने के लिए कर्मचारी से एलपीसी बनाने अंचल कार्यालय आये, लेकिन कर्मचारी के गायब रहने के कारण वापस लौटना पड़ा. इस तरह कई लोगों को बिना कार्य कराये लौट जाना पड़ा. नाजिर कार्यालय में दिन भर ताला लटकता रहा.
पंचायत सेवक व जनसेवक के अलावा कई रोजगार सेवक भी नजर नहीं आय़े कोलकोले के एक ग्रामीण ने बताया कि सरकार द्वारा कई योजनाएं चलायी जा रही है. लेकिन उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. बीडीओ व सीओ समेत सभी कर्मचारी प्रखंड मुख्यालय में नहीं रहते हैं. वे चतरा व हजारीबाग आवास में रहते हैं.