चतरा/हंटरगंज : झारखंड-बिहार सीमा पर लेंजवा पुल के नीचे रविवार दोपहर पुलिस ने पांच सिलिंडर बम बरामद किया. सभी पांच-छह केजी के हैं. पुलिस ने इन बमों को नष्ट कर दिया.
एसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि माओवादी सीरियल ब्लास्ट कर बड़ी घटना को अंजाम देना चाहते थ़े इसलिए चार-चार फीट पर जमीन के नीचे बम फिट किये गये थे. गुप्त सूचना के आधार पर सीआरपीएफ व हंटरगंज पुलिस ने सर्च अभियान चलाया और बम बरामद कर माओवादियों के मंसूबे को नाकाम कर दिया.