चतरा : जवाहर नवोदय विद्यालय में शुक्रवार को दो दिवसीय विद्यालय स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता शुरू हुई. इसमें बोकारो, पलामू वन, पलामू टू, सरायकेला, चतरा, रांची, पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, लोहरदगा व लातेहार नवोदय विद्यालय के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं.
प्रतियोगिता का उदघाटन चतरा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ इफ्तेखार आलम ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में पढ़ाई के साथ–साथ शारीरिक प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है. देश व विदेश में भारत के खिलाड़ी कबड्डी में अपना परचम लहरा चुके हैं. उन्होंने बच्चों को उत्कृष्ट प्रदर्शन कर झारखंड का नाम रोशन करने की बात कही.
मौके पर विद्यालय के प्राचार्य देवेश नारायण आदि मौजूद थ़े प्रतियोगिता का नेतृत्व गणोश राम व शिक्षिका सुनीता कुजूर ने किया. शिक्षिका सुनीता ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता में चयनित बच्चे बेगूसराय, नवोदय विद्यालय में छह से आठ अगस्त तक रिजनल प्रतियोगिता में भाग लेंग़े रिजनल के चयनित प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा.
टीम में विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग के कोच महेंद्र कुमार राणा, राजेश्वर प्रसाद सिंह, ललीत गुप्ता, चतरा के संदीप कुमार व मो जमालुद्दीन आदि शामिल हैं. प्रतियोगिता के सफल संचालन में विद्यालय के शिक्षक–शिक्षिकाएं आदि भूमिका निभा रहे हैं.
* दो दिवसीय विद्यालय स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता शुरू
* प्रतियोगिता में राज्य के 10 नवोदय विद्यालय के बच्चे हुए शामिल