चतरा : रमजान के अंतिम जुमा के दिन मुसलिम समुदाय के लोगों ने मसजिद में नमाज अदा की. अलविदा जुमा होने के कारण मसजिदों में नामाजियों की काफी भीड़ थी. नमाजियों ने देश–दुनिया की सलामती व क्षेत्र में अमन–चैन की दुआ मांगी.
मौके पर चतरा महाविद्यालय, चतरा के पूर्व प्राचार्य डॉ इफ्तेखार आलम ने बताया कि रमजान के माह में जुमा के दिन नमाज अदा करने से अधिक पुण्य मिलती है. उन्होंने कहा कि अलविदा जुमा के दिन इनसान अपने गुनाह से तोबा करने का संकल्प लिया.