टंडवा : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में प्रबंध समिति, प्रबंधन समिति व क्रय समिति की बैठक हुई़ अध्यक्षता अध्यक्ष प्रभावती देवी ने की. इसमें विद्यालय में विद्युत समस्या के समाधान समेत अन्य मांगों पर विचार किया गया.
निर्णय लिया गया कि विद्यालय में बिजली बहाल करने को लेकर आठ दिनों का अल्टीमेट जिला प्रशासन को दिया जायेगा. इसके बाद विद्यालय की बच्चियां व अभिभावक अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंग़े मौके पर प्रमुख सुनीता देवी, वार्डेन इंदु भारती, मुखिया पियासा देवी, सुभाष दास,महेंद्र यादव, जगदीश महतो, किरण देवी आदि उपस्थित थ़े.