इटखोरी : आयरन की गोली खाने से आदर्श मध्य विद्यालय, इटखोरी के एक दर्जन बच्चे बीमार हो गये हैं. इनमें पारा शिक्षक विक्रम शर्मा के पुत्र प्रभात कुमार (13वर्ष) की स्थिति गंभीर है. शेष बच्चों की हालत स्थिर है.
घटना की सूचना मिलने पर पीएचसी प्रभारी अश्विनी कुमार ने स्कूल परिसर में कैंप कर बीमार बच्चों का इलाज किया. फिलहाल शेष बच्चे खतरे से बाहर हैं. बीमार बच्चों के नाम श्रावण कुमार, अभिषेक कुमार, राहुल कुमार, मनीष कुमार, पायल कुमारी, मनीष कुमार पांडेय, आर्यन कुमार, विक्की कुमार आदि हैं.
प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आयरन की गोली खिलाते ही बच्चे बीमार होने लगे. बच्चों ने पेट दर्द, बेचैनी व सिर चकराने की शिकायत की. उक्त गोली शिक्षा विभाग से मिली थी.
इसे प्रत्येक सप्ताह बच्चों को खिलाना है. इधर, गंभीर रूप से बीमार छात्र प्रभात कुमार को चतरा रेफर कर दिया गया है. विद्यालय के शिक्षकों ने घटना की सूचना विभागीय अधिकारियों को दी है. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अश्विनी कुमार ने कहा कि बच्चों की हालत स्थिर है. दवा के रिएक्शन से बच्चे बीमार हुए हैं. एक बच्चा गंभीर है.