Advertisement
सभी गांवों में प्लांट लगाने की मांग
सीसीएल अधिकारियों व ग्रामीणों की हुई बैठक टंडवा : सामाजिक दायित्व योजना अंतर्गत विकास कार्यो को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से सीसीएल अधिकारियों व ग्रामीणों की बैठक हुई़ अध्यक्षता आम्रपाली पीओ केके सिन्हा ने की. बैठक में पीओ ने बताया कि सीसीएल द्वारा होन्हे गांव में 30 हजार लीटर क्षमता वाले वाटर सप्लाइ प्लांट बनाने […]
सीसीएल अधिकारियों व ग्रामीणों की हुई बैठक
टंडवा : सामाजिक दायित्व योजना अंतर्गत विकास कार्यो को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से सीसीएल अधिकारियों व ग्रामीणों की बैठक हुई़ अध्यक्षता आम्रपाली पीओ केके सिन्हा ने की.
बैठक में पीओ ने बताया कि सीसीएल द्वारा होन्हे गांव में 30 हजार लीटर क्षमता वाले वाटर सप्लाइ प्लांट बनाने की योजना है़ जिसमें 31 लाख रुपये खर्च किये जायेंग़े उक्त प्लांट के माध्यम से अधिग्रहित गांवों को शुद्ध पेयजल पहुंचाने की योजना है़ मौके पर ग्रामीणों ने सीसीएल से अधिग्रहित सभी गांवों में वाटर प्लांट लगाने की मांग करते हुए उसकी देख-रेख का जिम्मा स्थानीय लोगों को देने को कहा़ मौके पर मैनेजर मनोज कुमार, पी केरकेट्टा, एके मल्लिक, ग्रामीण प्रेम विकास, संतोष यादव, आशिष दास, अमलेश दास, आदित्य, किसन पासवान, सुरेश दास समेत कई उपस्थित थ़े
सुरक्षित वाहन चालन पर लगा सेमिनार: आम्रपाली परियोजना पीठ कार्यालय परिसर में सुरक्षित वाहन चालन पर सेमिनार का आयोजन किया गया था़ पुलिस निरीक्षक रामअवध सिंह ने बताया कि पुलिस प्रशासन के पहल पर दुर्घटनाओं को रोक ने के लिये उक्त सेमिनार का आयोजन किया गया था़ जिसमें वाहन चालकों को जागरूक किया जाना था़ लेकिन सीसीएल अधिकारियों के रुचि नहीं लेने के कारण उक्त कार्यक्रम सफल नहीं हो पाया़ इधर, आम्रपाली मैनेजर मनोज कुमार ने कहा कि कार्यक्रम थोड़ी देर से शुरू हुई. पुलिस पदाधिकारियों के जाने के बाद कार्यक्रम में वाहन चालक पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement