Advertisement
रोड जाम किया, वहीं पढ़ाई की
इटखोरी : बिजली के अनियमित आपूर्ति से आक्रोशित अभाविप ने गुरुवार को इटखोरी चौक जाम कर दिया. लगभग चार घंटे तक वाहनों का परिचालन ठप रहा़ विद्यार्थियों ने टायर जला कर आक्रोश प्रकट किया़ सभी विद्यार्थी बीच सड़क पर बैठ कर पढ़ाई करने लग़े बाद में सीओ विनोद प्रजापति तथा बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता […]
इटखोरी : बिजली के अनियमित आपूर्ति से आक्रोशित अभाविप ने गुरुवार को इटखोरी चौक जाम कर दिया. लगभग चार घंटे तक वाहनों का परिचालन ठप रहा़ विद्यार्थियों ने टायर जला कर आक्रोश प्रकट किया़ सभी विद्यार्थी बीच सड़क पर बैठ कर पढ़ाई करने लग़े बाद में सीओ विनोद प्रजापति तथा बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता राजेश मिश्र के आश्वासन पर जाम हटाया गया़.
अधिकारियों ने कहा कि वर्तमान समय में 10 घंटे बिजली मिलेगी़ इसके बाद 31 जनवरी से नियमित रूप से बिजली आपूर्ति की जायेगी़ उपस्थित विद्यार्थियों ने समयसीमा पर बिजली में सुधार नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है़.
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे नगर मंत्री प्रवीण कुमार सिंह ने कहा के लोड शेडिंग से पढ़ाई का कार्य प्रभावित हो रहा है़ विद्यार्थी ढिबरी व लालटेन की रोशनी में पढ़ाई करने को मजबूर है़ धरनास्थल पर शंकर चंद्रवंशी, लवकेश सिंह, रंजय भारती, ज्वाला सिंह, पिंटु कुमार, सौरभ पांडेय आदि शामिल थ़े
अधिकारियों का विरोध का सामना करना पडा : जाम स्थल पर पहुंचे सीओ विनोद प्रजापति व कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार मिश्र को विद्यार्थियों के विरोध का सामना करना पड़ा़ मौके पर उपस्थित अभाविप के रंजय भारती व सीओ विनोद प्रजापति में तू-तू,मैं-मैं हो गयी़ बात बढ़ता देख थाना प्रभारी प्रदीप कुमार व मयूरहंड थाना प्रभारी शत्रुघ्न पासवान ने मामले का शांत कराया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement