– दीनबन्धु –
तैयार हैं तीन पावर स्टेशन, पर रिचार्ज करने में व्यवधान
चतरा : जिले के तीन पावर सब स्टेशन गिद्धौर, नावाडीह व रोल में बन कर तैयार है. 33 हजार लाइन का कार्य नहीं हो पाने के कारण पावर स्टेशन रिचार्ज नहीं हो पा रहा है. इससे गिद्धौर, पत्थलगड्डा व सिमरिया प्रखंड के लोगों को राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना का लाभ नहीं मिल रहा है.
वन विभाग ने कटकमसांडी–गिद्धौर, नावाडीह व रोल पावर सब स्टेशन तक 33 हजार लाइन के कार्य करने के लिए अनुमति नहीं दी है. कई बार वन विभाग से डीवीसी के अधिकारियों ने अनुमति को लेकर आवेदन दिया. स्टेशन रिचार्ज नहीं होने से उक्त प्रखंड के कुछ ही गांवों को बिजली मिल रही है. करीब 1124 गांवों में डीवीसी द्वारा विद्युतीकरण किया जाना था. जिसमें अब तक मात्र छह सौ से अधिक गांवों में ही विद्युतीकरण होपाया है.
पावर स्टेशन बनने में लगे चार वर्ष
जिले के सभी प्रखंडों में डीवीसी द्वारा पावर सब स्टेशन का निर्माण कराया गया. जिसमें तीन पावर सब स्टेशन ही बन पाया है. शेष का कार्य चल रहा है. तीनों पावर सब स्टेशनों को तैयार होने में तीन से चार वर्ष लग़े कभी नक्सलियों द्वारा लेवी को लेकर निर्माण कार्य पर रोक लगी, तो कभी ठेकेदार द्वारा मजदूरों का भुगतान समय पर नहीं करने के कारण निर्माण कार्य में विलंब हुआ़.