टंडवा : स्थानीय ग्वाला टोली में चोरों ने बुधवार की रात जमकर उत्पात मचाया. चोरों ने रात्रि में छह घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने दशरथ यादव, हेमा यादव, लाला यादव, नागेश्वर यादव, परमेश्वर यादव व हुलास यादव के यहां ताला तोड़ कर चोरी की.
जिसमें दशरथ यादव के घर से लगभग डेढ़ लाख नकद एवं 30 भर चांदी तथा हेमा यादव के घर से 20 हजार नकद एवं 19 भर चांदी की चोरी की गयी. बाकी के चार घरों में चोरों के हाथ कुछ नहीं लगा. दशरथ व हेमा यादव मवेशी व्यापारी है.
दशरथ ने बताया कि वह रुपये जमा करने के लिए बुधवार को बैंक गया था. लिंक फेल होने की वजह से रुपये वह जमा नहीं करा पाया. सूचना पाकर थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरु की.