केरेडारी : बालेदेवरी आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका धर्मशीला देवी से गांव के जनप्रतिनिधि व ग्रामीण काफी नाराज हैं. सेविका पर केंद्र संचालन में लापरवाही बरतने, किशोरियों व बच्चों के पोषाहार वितरण में लापरवाही व केंद्र से हमेशा अनुपस्थित रहने का आरोप लगाया है.
इसे लेकर गुरुवार को उपमुखिया राजेश दुबे के नेतृत्व में ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्र में ताला जड़ दिया. वार्ड सदस्य अख्तरी खातून, मंसूर मियां, अबला खातून, पवन कुमार, मसोमात एतवरिया, सुलक्षना देवी समेत कई ग्रामीणों ने सेविका को हटाने की मांग की है.