हजारीबाग : चौपारण थाना क्षेत्र के रेमो करमा में ड्रिल मशीन ऑपरेटर फिरोज अंसारी की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
क्या है मामला : जानकारी के अनुसार रेमो करमा में बोल्डर निकासी का काम चल रहा है. वहां द्वारिका दास का काम हो रहा है. फिरोज अंसारी ड्रिल मशीन चलाता है. पुलिस के समक्ष द्वारिका दास ने बयान दिया है कि इंडिका कार (जेएच22एफ/9960) तथा एक टेंपो से प्रयाग भुइयां, सोमर भुइयां, सुधीर कुमार (तिलैया–कोडरमा निवासी), राज कुमार रविदास, प्रदीप यादव (जामो खाड़ी निवासी), प्रभु यादव, दिलीप यादव, रामविलास यादव तथा विनोद यादव (दाब चंदवारा निवासी) पहुंचे.
पहले द्वारिका दास की पिटाई की. बीच–बचाव करने फिरोज अंसारी पहुंचा तो उक्त लोगों ने मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. बयान के अनुसार इंडिका से पहुंचे आरोपियों ने द्वारिका दास से 30 हजार रुपये बतौर रंगदारी के रूप में छीन लिया. पुलिस मामले की जांच कर सकती है.
हरियाणा पुलिस हजारीबाग पहुंची : हजारीबाग
हरियाणा पुलिस गवाह की तलाश में हजारीबाग पहुंची. पुलिस डॉक्टर गौरव नंदन की तलाश कर रही थी. पुलिस ने बताया कि हरियाणा में उन्हें गवाही देना था. वह न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहे हैं.