बीडीओ ने पथ निर्माण कार्य की जांच की फोटो : सिमरिया 1 में पथ की जांच करते बीडीओ व अन्य़ सिमरिया. बीडीओ लीना प्रिया बुधवार को लिपदा गांव पहुंची. उन्होंने मनरेगा के तहत हो रहे सड़क निर्माण कार्य की जांच की़ साथ ही मजदूरी भुगतान पर रोक लगा दी़ बीडीओ ने सड़क निर्माण में कार्य करने वाले मजदूरों का नाम व पूरा ब्योरा उपलब्ध कराने का निर्देश बीपीओ को दिया़ बीडीओ ने कहा कि मनरेगा के तहत देवी मंडप से महेंद्र साव के घर तक, पीडब्ल्यूडी से झलकोटवा तक व रामू भुइयां के घर से जेठु भुइयां के घर तक पथ का निर्माण किया जा रहा था़ पथ का निर्माण मजदूरों की जगह जेसीबी व ट्रैक्टर से कराया जा रहा था़ सड़क का निर्माण दो-दो लाख की लागत से किया जा रहा था़ मशीन से काम कराये जाने का विरोध करने पर मुखिया, पंस सदस्य व एक अन्य ने मंगलवार की शाम मजदूर नेता जागेश्वर राणा की पिटाई कर दी थी़ बीडीओ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है़ जांच में गड़बड़ी पायी गयी, तो इसमें शामिल लोगों पर कार्रवाई की जायेगी़ जांच के दौरान बीपीओ अजय कुमार सिंह, पंचायत सचिव समेत कई ग्रामीण थे़
BREAKING NEWS
मजदूरी भुगतान पर रोक लगायी
बीडीओ ने पथ निर्माण कार्य की जांच की फोटो : सिमरिया 1 में पथ की जांच करते बीडीओ व अन्य़ सिमरिया. बीडीओ लीना प्रिया बुधवार को लिपदा गांव पहुंची. उन्होंने मनरेगा के तहत हो रहे सड़क निर्माण कार्य की जांच की़ साथ ही मजदूरी भुगतान पर रोक लगा दी़ बीडीओ ने सड़क निर्माण में कार्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement