सिलिंडर बम से उड़ाया टावरबम का धमाका 10 किमी दूरी तक सुनाई दीशाम साढे़ सात बजे ही गांव को कब्जा में कर लिया था कान्हाचट्टी से कान्हाचट्टी़ माओवादियों ने प्रखंड के कोल्हैया गांव में साबिर मियां के खेत में लगे एयरटेल टावर को शनिवार की देर शाम उड़ा दिया़ घटना को अंजाम देने करीब डेढ़ सौ माओवादी पहुंचे थे़ उन्होंने टावर को सिलिंडर बम लगा कर टावर को उड़ाया़ धमाका इतना जोरदार था कि दस किमी तक इसकी आवाज लोगों को सुनाई दी़ ग्रामीणों ने बताया कि माओवादी साढे़ सात बजे गांव को अपने कब्जे में कर लिया़ इसके बाद आठ बजे घटना को अंजाम दिया़ जानकारी के अनुसार माओवादियों ने साबिर मियां के घर जाकर अपने को पुलिस वाला बता कर घर का दवरवाजा खुलवाया़ इसके बाद टावर की चाभी मांगी.फिर सिलिंडर बम लगा कर उड़ा दिया़ माओवादी साबिर मियां को भी तलाश रहे थे़ घटना के बाद माओवादी एक परचा छोड़ गये है. परचे ग्रीनहंट, पुलिस-टीपीसी गंठजोड़ व रीजनल सह टेक्निकल सदस्य संजय गंझू को पुलिस कस्टडी में रख कर प्रताडि़त करने के विरोध में घटना को अंजाम देने की बात कही गयी है़ माओवादी प्रवक्ता मानस ने कहा कि ग्रीनहंट के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी़ मालूम हो कि चार दिन पूर्व माओवादियों ने इटखोरी में बारूदी सुरंग विस्फोट कर घटना का अंजाम दिया था़ जिसमें एक हवलदार की मौत व तीन अन्य पुलिस के जवान घायल हो गये थे़ एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने माओवादियों द्वारा टावर उड़ाये जाने की घटना की पुष्टि की है़ साथ ही माओवादियों के खिलाफ सघन छापामारी अभियान चलाये जाने की बात कही है़
BREAKING NEWS
लीड -माओवादियों ने अपने को पुलिस बता चाभी मांगी, फिर उड़ाया टावर
सिलिंडर बम से उड़ाया टावरबम का धमाका 10 किमी दूरी तक सुनाई दीशाम साढे़ सात बजे ही गांव को कब्जा में कर लिया था कान्हाचट्टी से कान्हाचट्टी़ माओवादियों ने प्रखंड के कोल्हैया गांव में साबिर मियां के खेत में लगे एयरटेल टावर को शनिवार की देर शाम उड़ा दिया़ घटना को अंजाम देने करीब डेढ़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement