14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन व खनिज के मालिक रैयत

– सलाउद्दीन – हजारीबाग : झारखंड की सभी खनिज संपदा का मालिक रैयतों को बनाने के लिए बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में आंदोलन होगा. सुप्रीम कोर्ट के तीन सदस्यीय बेंच ने खनिज संपदा का मालिक रैयत को माना है. झाविमो सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय को जमीन पर उतारने के लिए चरणबद्ध अभियान की शुरुआत […]

– सलाउद्दीन

हजारीबाग : झारखंड की सभी खनिज संपदा का मालिक रैयतों को बनाने के लिए बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में आंदोलन होगा. सुप्रीम कोर्ट के तीन सदस्यीय बेंच ने खनिज संपदा का मालिक रैयत को माना है. झाविमो सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय को जमीन पर उतारने के लिए चरणबद्ध अभियान की शुरुआत कर दी है.

झाविमो (प्र) के उपाध्यक्ष प्रो केपी शर्मा ने सोमवार को हजारीबाग पार्टी कार्यालय में पत्रकार सम्मेलन किया. इसमें केंद्रीय कोषाध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल, शिवलाल महतो, चंद्रनाथ भाई पटेल,राजेश गुप्ता,विजय वर्मा, चौधरी प्रसाद,मो नईम, अजय सिंह, विनोद गुरु, मनोज गिरि,अजरुन राम, रंजीत मेहता,बाबूलाल टुडू समेत पार्टी के कई नेता मौजूद थे.

राज्यहित में निर्णय लिया जाये

प्रो केपी शर्मा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को लेकर राज्यपाल और वर्तमान मुख्यमंत्री से भी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल मिलेगा. संवैधानिक रूप से सुप्रीम कोर्ट का निर्णय अमल में लाने के लिए यह जरूरी है.

पार्टी की मांग होगी कि राज्य में सर्वदलीय बैठक बुला कर इस फैसले पर राज्यहित में निर्णय लिया जाये. इसे विधानसभा सत्र से पारित कराया जाये. सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से झारखंडवासियों को जल,जमीन और जंगल के साथ खनिज संपदा का अधिकार मिल जायेगा.

प्रो शर्मा ने कहा कि पार्टी की ओर से जनजागरण अभियान चलाकर विस्थापित लोगों को गोलबंद किया जायेगा. जो विस्थापित हुए हैं उन्हें उनका अधिकार भी दिलाया जायेगा. पार्टी का मानना है कि 25 लाख से अधिक लोग अभी तक विस्थापित हुए हैं. भविष्य में इससे अधिक संख्या में विस्थापित होने की संभावना थी, जिस पर अब रोक लगेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें