त्र बच्चों ने दी आकर्षक प्रस्तुति त्रशिक्षा के बिना जीवन अंधकारमय : डीएसपी फोटो ़ टंडवा 1 में कार्यक्रम पेश करते बच्चें़ 2 में उपस्थित लोग टंडवा. दयानंद पब्लिक स्कूल गाड़ीलौंग का तीसरा वार्षिकोत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया़ इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन प्रशिक्षु डीएएपी सह थाना प्रभारी विनोद रवानी ने किया़ मौके पर झाविमो प्रत्याशी गणेश गंझू, प्रमुख सुनीता देवी, मुखिया पियासा देवी आदि उपस्थित थे. डीएसपी ने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अंधकारमय है़ उन्होंने लोगों से बच्चों को स्कूल भेजने की बात कही. वहीं गणेश गंझू व प्रमुख सुनीता देवी ने स्कूल प्रबंधन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षित व्यक्ति ही अपने अधिकारों को प्राप्त करता है़ इस मौके पर सिमरन, नीतू, काजल, रोशनी, राखी, अनीश, राहुल, शिवम आदि ने एक से बढ़ कर एक नृत्य व गीत प्रस्तुत कर लोगों का मनोरंजन किया. वहीं छोटे-छोटे बच्चों ने परी ड्रेस में नृत्य किया. कार्यक्रम का संचालन निदेशक पवन चौरसिया व प्राचार्य नीतीश कुमार ने किया़ कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक अभिषेक कुमार, राकेश रंजन, गौरव राज, संतोष कुमार, नेहा, मोनिका, मेरी आइंड ने अहम भूमिका निभायी़ मौके पर तिलेश्वर साव, सुनील गुप्ता आदि थे.
BREAKING NEWS
डीपीएस का तीसरा वार्षिकोत्सव धूमधाम से मना
त्र बच्चों ने दी आकर्षक प्रस्तुति त्रशिक्षा के बिना जीवन अंधकारमय : डीएसपी फोटो ़ टंडवा 1 में कार्यक्रम पेश करते बच्चें़ 2 में उपस्थित लोग टंडवा. दयानंद पब्लिक स्कूल गाड़ीलौंग का तीसरा वार्षिकोत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया़ इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन प्रशिक्षु डीएएपी सह थाना प्रभारी विनोद रवानी ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement