प्रतापपुर : पब्लिक राहत कमेटी के तत्वावधान में रविवार को बुद्धिजीवियों की बैठक उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पिपरहेट में देवकीनंदन प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में हुई़ संचालन संस्था के सचिव मिस्टर आलम ने किया.
बैठक में प्रस्तावित मो अली मेमोरियल इंटर कॉलेज की स्थापना के लिए रबदा शरीफ निवासी सरफुद्दीन खान ने दो एकड़ जमीन राज्यपाल के नाम से दान करने की घोषणा की. कॉलेज के सफल संचालन के लिए 11 सदस्यीय कार्यकारिणी कमेटी का गठन किया गया. कमेटी में सरफुद्दीन खान को अध्यक्ष, मिस्टर आलम को सचिव, राजेंद्र ठाकुर को कोषाध्यक्ष बनाया गया.
इसके अलावे सव्रेश कुमार सिंह, शिवनंदन सिंह, शिवशंकर साहू, सुचीता पांडेय, रविंद्र कुमार, देवकीनंदन प्रसाद गुप्ता, नागेंद्र कुमार यादव, अजीत कुमार पांडेय को सदस्य के रूप में शामिल किया गया.
इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुणोदय कुमार, पंचायत समिति सदस्य राम किशुन भारती, विजय प्रसाद, शंकर साहू, उतुंजय साहू, एजाज अहमद, सहीमुद्दीन अंसारी, विनोद कुमार यादव, संतन पासवान, आशुतोष कुमार, लियाकत अली आदि उपस्थित थ़े.