चतरा : नेशनल लेबल मॉनिटरिंग (एनएलएम) की टीम ने गुरुवार को जिले में संचालित केंद्र प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा की. टीम के सदस्यों ने डीडीसी अनिल पांडेय के साथ बैठक कर योजनाओं की पूरी जानकारी ली. एनजीओ ‘सर’ के अधिकारियों ने योजनाओं की समीक्षा की.
डीडीसी ने बताया कि टीम के सदस्यों ने मनरेगा, पीएमजीएसवाइ, एसजीएसवाइ, इंदिरा आवास व पेयजल आपूर्ति योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने बताया कि केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा हर वर्ष योजनाओं की समीक्षा करायी जाती है. इस बार मंत्रालय द्वारा ‘सर’ नामक एनजीओ से योजनाओं की जांच करायी जा रही है.
तीन प्रखंड का दौरा करेगी टीम : श्री पांडेय ने बताया कि टीम के सदस्य शुक्रवार व शनिवार को जिले के तीन प्रखंड टंडवा, लावालौंग व मयूरहंड का दौरा करेंगे. इस क्रम में मनरेगा से बन रहे तालाब व पथ निर्माण व इंदिरा आवास की जांच की जायेगी. टीम के लोग स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं से भी मिलेंगे. मनरेगा मजदूरों की समस्याएं सुनेंगे. टीम जांच रिपोर्ट ग्रामीण विकास मंत्रालय को सौंपेगी.