मनरेगा में सामाजिक अंकेक्षण को लेकर जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर
चतरा : विकास भवन के प्रशिक्षण भवन में मंगलवार को मनरेगा में सामाजिक अंकेक्षण को लेकर जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. पंचायत सेवक, रोजगार सेवक व मनरेगा के जई को योजनाओं के सामाजिक अंकेक्षण के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी. उपस्थित लोगों को प्रपत्र भरने के बारे में बताया गया.
डीआरडीए डायरेक्टर राम लखन प्रसाद गुप्ता ने कहा कि जिले में 10 से 20 मई तक सोशल ऑडिट होना है. टीम में शामिल लोगों को अभिलेख उपलब्ध कराया जायेगा, ताकि वे स्थल पर जाकर पूरी जानकारी ले सकें.
हंटरगंज बीडीओ केके अग्रवाल ने सोशल ऑडिट से संबंधित जानकारी दी. सदर बीडीओ मुमताज अंसारी ने मनरेगा में पारदर्शिता व उत्तर दायित्व की जानकारी देते हुए बताया कि सोशल ऑडिट में शामिल लोग योजना स्थल पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त करेंग़े मेट को हाजिरी बना कर हर शाम मजदूर को पढ़ कर सुनाने को कहा गया. निगरानी टीम योजना की जांच कर श्रम सुविधा की जानकारी लेगी. मजदूरों की शिकायत को गंभीरता से लिया जायेगा.
उन्होंने बताया कि सोशल ऑडिट का मुख्य उद्देश्य बातचीत, स्थलीय जांच व ग्रामसभा की विस्तृत जानकारी प्राप्त करना है. संचालन लावालौंग बीडीओ जावेद अनवर इदरिसी ने किया. प्रशिक्षण में लेखा पाल, सदर प्रमुख निशा कुमारी, इटखोरी प्रमुख ऋषि बाला के अलावा बीपीओ, मनरेगा जेइ, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक आदि थ़े.