कुंदा : मरगड्डा पंचायत के कुटील गांव के ग्रामीणों ने श्रमदान कर सुरूनदाही तालाब का निर्माण किया़ ग्रामीणों ने 15 दिन में तालाब का निर्माण किया. तालाब निर्माण में टीएसपीसी संगठन ने भी सहयोग किया़ निर्माण कार्य में छह जेसीबी व 32 ट्रैक्टर लगाया गया.
इस तालाब से करीब 100 एकड़ जमीन सिंचित होगी़ ग्रामीण नंद किशोर गंझू ने बताया कि इस तालाब के निर्माण से बंजर भूमि में हरियाली आयेगी़ रामाशंकर गंझू ने बताया कि तालाब निर्माण के लिए कई बार सांसद व विधायक से गुहार लगायी, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया़ अंतत: गांव के लोगों ने बैठक कर श्रमदान कर तालाब बनाने का निर्णय लिया़