सिमरिया 1 में स्व. रामचंद्र राम का दीनबंधु/धर्मेन्द्रचतरा़ सिमरिया विस क्षेत्र के पूर्व विधायक स्व रामचंद्र राम चंदा के पैसे से चुनाव लड़ते थे़ आम लोगों से चंदा लेकर कई चुनाव लड़े़ पहली बार 2008 के उपचुनाव में विजयी हुए थे़ स्व राम वर्ष 1985 में भाकपा उम्मीदवार बन कर चुनाव लडे़ थे़ उस वक्त वे दूसरे स्थान पर रहे़ अंतिम क्षण तक वे भाकपा में ही रह कर किस्मत अजमाये थे. लगातार छह चुनाव लड़ें़ हर बार की चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे़ डाडी पंचायत के लोग चुनाव में पैसे के साथ-साथ चावल देकर सहयोग करते थे़ हर चुनाव में सिमरिया प्रखंड में सभी उम्मीदवारों से अधिक वोट मिलती थी़ उन्हें सिमरिया के मतदाता ईमानदारी के साथ मदद करते थे़ राजद का ऑफर ठुकराया: स्व राम को वर्ष 1995 में चतरा उपचुनाव के लिए पूर्व संसाद स्व उपेंद्रनाथ वर्मा ने राजद से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था़, लेकिन राम ने पार्टी छोड़ने से इनकार कर दिया़ स्व राम के साथी देवनंदन साहू, दशरथ ठाकु र का कहना है कि यदि राम स्व वर्मा की बात मान कर राजद में शामिल होते, तो उस वक्त वे विधायक बन जाते़ स्व राम पूरी ईमानदारी के साथ अपना जीवन बिताया़ विधायक बनने के बाद चतरा के एक तत्कालीन डीसी के खिलाफ आवाज नहीं उठाने के लिए पैसे का ऑफर दिया गया था़, लेकिन पैसा लेने से इनकार कर दिया़ अंतत: डीसी को हटाया गया था़ इस तरह उन्होंने कभी समझौता नहीं किया था़ घर में सब्जी खरीद कर ले जाने के लिए भी दूसरे लोगों से पैसा मांग कर सब्जी खरीदा करते थे़
चंदे के पैसे से चुनाव लडते थे स्व रामचंद्र राम
सिमरिया 1 में स्व. रामचंद्र राम का दीनबंधु/धर्मेन्द्रचतरा़ सिमरिया विस क्षेत्र के पूर्व विधायक स्व रामचंद्र राम चंदा के पैसे से चुनाव लड़ते थे़ आम लोगों से चंदा लेकर कई चुनाव लड़े़ पहली बार 2008 के उपचुनाव में विजयी हुए थे़ स्व राम वर्ष 1985 में भाकपा उम्मीदवार बन कर चुनाव लडे़ थे़ उस वक्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement