14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदियों में पानी भर जाने से गांव बना टापू

फोटो : कुंदा 1 में़ कुंदा. लगातार दो दिनों तक हुई बारिश के कारण प्रखंड के करीब एक दर्जन से अधिक गांव टापू बन गया है. लोगों का आना-जाना बंद हो गया़ नदी में पानी अधिक होने के कारण स्कूली बच्चों को विद्यालय जाने व लोग को प्रखंड मुख्यालय नहीं आ पा रहे हैं़ साप्ताहिक […]

फोटो : कुंदा 1 में़ कुंदा. लगातार दो दिनों तक हुई बारिश के कारण प्रखंड के करीब एक दर्जन से अधिक गांव टापू बन गया है. लोगों का आना-जाना बंद हो गया़ नदी में पानी अधिक होने के कारण स्कूली बच्चों को विद्यालय जाने व लोग को प्रखंड मुख्यालय नहीं आ पा रहे हैं़ साप्ताहिक हाट भी नहीं कर पा रहे हैं़ जिसके कारण आवश्यक कार्य बाधित हो गया है़ तीन दिनों से ग्रामीण नदी में पानी कम होने का इंतजार कर रहे है़ कौन-कौन गांव बना टापू प्रखंड के लोटवा, बुटकुइया, सिधाबारी, कोयली ढोढा, कोजरम, कारीमारर, गारो, बलही, दुर्गी, करीलगडवा, एकता, मरगडा, टिटीही भरगांव, बहेरा, बरमा, मारपट्टी व बारियातु गांव शामिल है़ उक्त गांव के लोग अपने-अपने गांव में ही कैद हो गये हंै़ क्या कहते है लोग लोटवा के किशोरी गंझू ने बताया कि शनिवार की रात से सोमवार की रात तक काफी तेज बारिश हुई़ इस वर्ष की सबसे अधिक बारिश थी़ जिसके कारण नदियों में पानी अधिक बढ गया़ प्रखंड मुख्यालय आना-जाना बंद हो गया़ कई तरह के परेशानी उठाना पड रहा है़ गारो के चंद्रेश्वर भुईयां ने बताया कि घर में आवश्यक वस्तुओं की कमी हो गयी़ काफी परेशानी हो रही है़ क्या कहते है स्कूली बच्चे उमवि गारो के अनीता कुमारी ने बताया कि दो दिनों से विद्यालय नहीं जा पा रहे है़ पढाई बाधित हो रही है़ संतोष व संजय ने बताया कि बरसात के दिनों में इस तरह के परेशानी उठानी पड़ती है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें