14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा समाज व देश की रीढ होती है : प्रधान

त्र सीटी इंटर कॉलेज का शुभारंभ़ त्र शिक्षा से संस्कार व ज्ञान मिलती है : प्रो० द्विवेदी ़ त्र चार से नौ अगस्त तक नामांकन सप्ताह मनाया जायेगा फोटो : कॉलेज का उदघाटन करते मुख्य अतिथि 3 सीएच 1 में़ विभावि के इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रदीप कुमार प्रधान ने सीटी इंटर कॉलेज का उदघाटन […]

त्र सीटी इंटर कॉलेज का शुभारंभ़ त्र शिक्षा से संस्कार व ज्ञान मिलती है : प्रो० द्विवेदी ़ त्र चार से नौ अगस्त तक नामांकन सप्ताह मनाया जायेगा फोटो : कॉलेज का उदघाटन करते मुख्य अतिथि 3 सीएच 1 में़ विभावि के इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रदीप कुमार प्रधान ने सीटी इंटर कॉलेज का उदघाटन किया प्रतिनिधि, चतरा चतरा कॉलेज रोड स्थित होटल लजीज कंपाउंड में रविवार को सीटी इंटर कॉलेज का उदघाटन मुख्य अतिथि विनोबा भावे विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रदीप कुमार प्रधान ने किया. इस मौके पर कई शिक्षाविद मौजूद थे़ श्री प्रधान ने कहा कि शिक्षा समाज व देश की रीढ़ होती है़ शिक्षा के बिना कोई भी उपलब्धि हासिल नहीं की जा सकती है़ उन्होंने चतरा में सीटी इंटर कॉलेज खोले जाने की सराहना की़ कॉलेज प्रबंधन की प्रशंसा की़ श्री प्रधान ने कॉलेज को सहयोग राशि के रूप में 10 हजार एक रुपये दिये. विशिष्ठ अतिथि चतरा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य पांडेय राम दयाल ने कॉलेज का संचालन निष्ठा व धैर्य से करने की बात कही़ शिक्षा का दीप जन-जन तक पहुंचाने को कहा़ उन्होंने क हा कि जिले में विद्यार्थियों की अपेक्षा कॉलेज की संख्या काफी कम है़ इस कारण छात्रों का पलायन हो रहा है़ प्रो पीके द्विवेदी ने कहा कि शिक्षा हमें संस्कृति व ज्ञान देती है़ शिक्षा के माध्यम से अवगुण को गुण में बदला जा सकता है. उन्होंने कहा कि शिक्षा के प्रति सरकार गंभीर नहीं है़ वहीं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पूर्व प्रधानाध्यापक बालकेश्वर बैध ने कहा कि व्यावसायिक शिक्षा के साथ-साथ आध्यात्मिक शिक्षा भी जरूरी है. छात्रों को मूल शिक्षा देना ही कॉलेज का कर्तव्य होना चाहिए. उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में विकास होगा, तभी क्षेत्र का विकास संभव है़ कॉलेज के अध्यक्ष जितंेद्र कुमार पाठक व सचिव संदीप सौरभ ने बताया कि चार से नौ अगस्त तक नामांकन सप्ताह मनाया जायेगा़ नामांकन में छात्रों को विशेष छूट दी जायेगी़ इस मौके पर उपाध्यक्ष चंदे्रश शर्मा, कोषाध्यक्ष अमन कुमार प्रधान, प्राचार्या मोहनी कुमारी व प्रभारी प्राचार्य अभिजीत शर्मा समेत महाविद्यालय शासी निकाय के कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें