लक्ष्य पूरा नहीं करनेवाले
चतरा : एसपी प्रशांत कर्ण ने बुधवार को क्राइम मीटिंग की़ एसपी ने अपराधियों व उग्रवादियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने का निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया़ कांडों के निष्पादन में निर्धारित लक्ष्य पूरा नहीं करने वाले 11 पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की बात कही़ लक्ष्य पूरा करने वाले तीन पदाधिकारी को पुरस्कृत करने की बात कही.
एसपी ने रमजान को देखते हुए आम लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए वन वे पर सहमति लेने की बात कही़ पुराने कांडों का निष्पादन शीघ्र करने का निर्देश दिया़ एसपी ने कहा कि कोयला की तस्करी पर पूरी तरह रोक लगाया जायेगा़ तस्करों को चिह्न्ति करने को कहा़ निष्पादित मामलों की सूची एपीपी कों उपलब्ध करायें, ताकि यह पता चल सके कि न्यायालय में मामला लंबित नहीं है़ एसपी ने वारंटी व विशेष अपराधियों के खिलाफ कुर्की जब्ती करने का निर्देश दिया़ उन्होंने कहा कि सदर थाना क्षेत्र में टाइगर मोबाइल व गश्ती दल का टाइमिंग निर्धारित किया गया़ बैठक में एएसपी कौशल किशोर, डीएसपी अजय कुमार सिन्हा समेत कई इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी उपस्थित थ़े.
सही से इलाज नहीं होने पर परिजनों ने हंगामा किया : चतरा. अत्यधिक रक्तस्नव होने से कुंदा निवासी रंभा देवी की स्थिति गंभीर हो गयी़ उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया़ महिला का समुचित इलाज नहीं होने पर जेवीएम महिला मुक्ति मोरचा की शारदा देवी व राधा देवी ने अस्पताल प्रबंधन के प्रति रोष जताया़ महिला के परिजनों ने हंगामा भी किया़ महिला वार्ड में महिला चिकित्सक नहीं होने के कारण इलाज में परेशानी हुई़ बिजली के अभाव में अंधेरे में ही उसका इलाज किया गया़.