चतरा : बड़े वाहनों व दुकान के बाहर रखे जेनरेटर की तेज व कर्कश आवाज से लोग परेशान हैं. सड़क के किनारे रहनेवाले लोगों को इन समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. सड़क के किनारे स्थित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को भी तेज हॉर्न से पढ़ाई करने में परेशानी होती है.
शहर से करीब 250 वाहन प्रतिदिन गुजरते हंै. लेकिन जिला प्रशासन द्वारा अब तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है. लोगों ने जिला प्रशासन से इस पर रोक लगाने की मांग की है. राज्य के कई जिलों में हार्ड हॉर्न पर प्रतिबंध है. चतरा में वाहन चालक हार्ड हॉर्न का प्रयोग कर रहे हैं.
आये दिन जाम की स्थिति : शहर में आये दिन जाम की स्थिति उत्पन्न होती रहती है. जाम में फंसे वाहन आगे निकलने के चक्कर में तेज हॉर्न का सहारा लेते हैं. इसके कारण आसपास के दुकानदार व घर मालिकों के साथ-साथ आम लोगों को काफी परेशानी होती है.
– अभिमन्यु कुमार –