14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वस्थ रहने के लिए नियमित योग करें

चतरा : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में गुरुवार को योग शिविर लगा. इसमें काफी संख्या में पदाधिकारी, कर्मचारी व कई स्कूलों, कॉलेजों व अन्य शिक्षण संस्थानों के बच्चे उपस्थित हुए. एसपी अखिलेश वी वारियर, डीडीसी मुरली मनोहर प्रसाद, डीआरडीए डायरेक्टर अनिल कुमार, एसडीओ राजीव कुमार ने भी शिविर में योग किया. […]

चतरा : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में गुरुवार को योग शिविर लगा. इसमें काफी संख्या में पदाधिकारी, कर्मचारी व कई स्कूलों, कॉलेजों व अन्य शिक्षण संस्थानों के बच्चे उपस्थित हुए. एसपी अखिलेश वी वारियर, डीडीसी मुरली मनोहर प्रसाद, डीआरडीए डायरेक्टर अनिल कुमार, एसडीओ राजीव कुमार ने भी शिविर में योग किया. योग प्रशिक्षक धर्मदेव आर्य ने उपस्थित लोगों को योग कराया. सहयोगी के रूप में दीपक कुमार, रीना देवी, श्रीराम शास्त्री, विकास कुमार शामिल थे.

शिविर में सबसे पहले लोगों ने प्रार्थना के बाद कई तरह के योग किये. लोगों ने एक घंटे तक योग किया. मौके पर एसपी ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए योग जरूरी है. योग को दिनचर्या में शामिल करना चाहिए. अगले वर्ष से और बेहतर तरीके से योग शिविर लगाया जायेगा. कहा कि योग करें, निरोग रहें. कार्यक्रम के दौरान विश्वंभरनाथ हठयोगी ने शांति पाठ कराया.

कार्यक्रम को सफल बनाने में पतंजलि योग समिति व द आर्ट ऑफ लिविंग, ब्रह्मा कुमारी के लोगों ने अहम भूमिका निभायी. हरिद्वार में प्रशिक्षण प्राप्त करनेवाले पतंजलि योग समिति हरिद्वार द्वारा छह लोग आलोका रानी, प्रीति कुमारी, पूनम कुमारी, सूरज कुमार, अर्चना कुमारी व सुबोध कुमार को प्रमाण पत्र दिया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में पतंजलि योग समिति के मदन कुमार साह, कुमार विवेक, पूनम कुमारी, संजय, नरेश, डॉ मंडल व पंकज दुबे के अलावा कई लोगों ने अहम भूमिका निभायी. शहर के स्कूल व सीआरपीएफ कैंप में बच्चे व जवानों को योग कराया गया. मंडलकारा में 200 बंदियों ने भी योग किये.

हंटरगंज. प्रखंड में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर गुरुवार को प्रखंड कार्यालय परिसर व गुरुकुल आवासीय विद्यालय में योग का आयोजन किया गया. मौके पर प्रखंड कार्यालय में बीडीओ केके अग्रवाल, सीओ राम सुमन प्रसाद के अलावा दर्जनों पदाधिकारियों ने घंटों पसीना बहाया. गुरुकुल आवासीय विद्यालय में छात्र-छात्राओं ने योग किया. मौके पर संचालक सूर्य भूषण कुमार उर्फ गुड्डू ने छात्र-छात्राओं को योगा से होनेवाले लाभ की जानकारी देते हुए प्रतिदिन योग करने की बात कही. कहा कि योग कर लोग स्वस्थ रह सकते है. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वेद प्रकाश, बीपीएम संजय सिन्हा, गेम्स पन्ना , शिक्षक कुंदन कुमार सिन्हा के अलावा दर्जनों शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. प्रखंड के दर्जनों संस्थानों में योग का आयोजन किया गया.
गिद्धौर. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय से लेकर गांवों में योग शिविर लगाया गया. प्रखंड कार्यालय, पंचायत सचिवालय के अलावा विभिन्न स्कूलों में भी योग कराये गये. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, गंगा स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय गिद्धौर, मध्य विद्यालय सलगा, दुआरी, बारिसाखी व अन्य विद्यालयों में बच्चों को योग कराया गया. द आर्ट ऑफ लिविंग व पतंजलि योग समिति के योग प्रशिक्षकों ने योग कराया.
प्रतापपुर. प्रखंड परिसर व हाई स्कूल मैदान में योग शिविर लगाया गया. इसमें प्रखंड व पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित हुए. इस दौरान शरीर को स्वास्थ्य रखने के लिए कई योग कराये गये. मौके पर बीडीओ विजयेंद्र कुमार, अंचल निरीक्षक आनंद विश्वकर्मा, डॉ अरूणोदय कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें