इटखोरी : मां भद्रकाली मंदिर परिसर में पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए निर्मित पाइप लाइन जलापूर्ति योजना बेकार साबित हो रही है. मात्र एक साल में ही योजना के उद्देश्यों की पोल खुल गयी है. श्रद्धालु व पर्यटकों को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. एक माह में कभी-कभार ही इससे पानी की आपूर्ति हुई है.
ज्ञात हो कि इसका निर्माण एक साल पहले किया गया है. इसकी प्राक्कलित राशि 13 लाख रुपये है. पीएचइडी द्वारा इसका निर्माण कराया गया था. कई जगहों पर पाइप में लिकेज भी है. फिलहाल मंदिर परिसर में पेयजल आपूर्ति बंद है. इससे श्रद्धालुओं को काफी परेशानी हो रही है. इस संबंध में पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता श्याम नारायण कुमार ने कहा कि लिकेज की मरम्मत का निर्देश संवेदक को दिया गया है. मोटर चलाने के लिए ऑपरेटर की व्यवस्था कर पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की जा रही है. एक-दो दिन में समस्या का समाधान हो जायेगा.