प्रतापपुर : चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र में बुधवार की रात लेवी नहीं मिलने से नाराज अपराधियों ने मां भगवती फ्यूल पेट्रोल पंप के तीन मशीन में आग लगा दी. तीन बाइक से नौ अपराधी हथियार से लैस होकर पेट्रोल पंप पहुंचे थे. अपराधियों ने टायर जलाकर पेट्रोल डालनेवाली मशीन में आग लगा दी. पेट्रोल पंप मालिक उमेश कुमार ने बताया की हमेशा फोन कर उनसे लेवी की मांग की जाती है. उन्होंने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया हैं. अपराधियों ने हवा भरने की मशीन में भी आग लगा दी. पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.
Advertisement
चतरा : लेवी नहीं मिली, तो अपराधियों ने पेट्रोल पंप की मशीन में लगा दी आग
प्रतापपुर : चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र में बुधवार की रात लेवी नहीं मिलने से नाराज अपराधियों ने मां भगवती फ्यूल पेट्रोल पंप के तीन मशीन में आग लगा दी. तीन बाइक से नौ अपराधी हथियार से लैस होकर पेट्रोल पंप पहुंचे थे. अपराधियों ने टायर जलाकर पेट्रोल डालनेवाली मशीन में आग लगा दी. […]
केंदु पत्ता खलिहान में लगायी आग, 412 बोरा पत्ता जला
प्रखंड मुख्यालय से चार किमी दूर स्थित सिकिद गांव में लेवी नहीं मिलने से नाराज अपराधियों ने बुधवार की रात बीड़ी पत्ता में आग लगा दी, जिसमें डेढ़ सौ बोरा बीड़ी पत्ता जल गया. खलिहान डालटेनगंज निवासी सह संवेदक प्रमोद प्रसाद
का था.
केंदु पत्ता खलिहान में लगायी…
दूसरी ओर अपराधियों ने सतबहिनी पुल के नीचे बना केंदु पत्ता फाड़ी खलिहान में आग लगा दी. इसमें 262 बोरा बीड़ी पत्ता जलकर राख हो गया. खलिहान मालिक अवध बिहारी सिंह रेहला के रहनेवाले हैं. सभी अपराधी चेहरा ढके हुए थे.
प्रतापपुर के मां भगवती फ्यूल पेट्रोल पंप पर अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement