21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया जा रहा है

सिमरिया : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में गुरुवार को शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय परिसर में विधिक सेवा व सशक्तीकरण का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि न्यायिक दंडाधिकारी आरआर पांडेय व जिला सत्र तृतीय न्यायाधीश सुजीत कुमार ने किया. मौके पर न्यायिक दंडाधिकारी ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को सभी […]

सिमरिया : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में गुरुवार को शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय परिसर में विधिक सेवा व सशक्तीकरण का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि न्यायिक दंडाधिकारी आरआर पांडेय व जिला सत्र तृतीय न्यायाधीश सुजीत कुमार ने किया.
मौके पर न्यायिक दंडाधिकारी ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को सभी लोगों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है. प्रधानमंत्री उज्वला योजना, मनरेगा, पीएम आवास का लाभ लोगों को मिल रहा है.
उक्त योजनाओं से वंचित लोगों को प्रचार-प्रसार व शिविर लगाकर जागरूक किया जा रहा हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में कानूनी जागरूकता शिविर लगा कर कानून की जानकारी दी जा रही है. न्यायाधीश श्री कुमार ने कहा कि राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए हर गांव में शिविर का आयोजन किया जा रहा है.
लोक अदालत से लेकर नेशनल अदालत में यह काम हो रहा हैं. सीओ चंद्रदेव प्रसाद ने कहा की पीएम आवास योजना धरातल पर उतारा जा रहा हैं. इसका लाभ जरूरतमंद व गरीबों को मिल रहा है. इस अवसर पर गिद्धौर बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी ने भी विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन डॉ चंदन ने किया. इस दौरान आठ लाभुकों को प्रधानमंत्री उज्वला योजना के तहत नि:शुल्क गैस कनेक्शन तथा दो सौ लोगों को मजदूर कार्ड दिया गया.
शिविर में 10 स्टॉल लगाये गये
कार्यक्रम के दौरान शिविर में दस अलम-अलग विभाग के स्टॉल लगाये गये. इसमें जेएसपीएस, ग्रामीण विकास, शिक्षा विभाग, सूचना जनसंपर्क, श्रम विभाग, समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग का स्टॉल शामिल हैं. इसके अलावे पूछताछ के लिए दो स्टॉल लगाये गये थे.
कौन-कौन पदाधिकारी हुए शामिल
शिविर में लावालौंग बीडीओ शैलेंद्र चौरसिया, थाना प्रभारी केके चौधरी, अधिवक्ता राधे श्याम यादव, मानवाधिकार संगठन के जिलाध्यक्ष वैद चिंतामणि पाठक, पीएलवी धर्मवीर बैठा, प्रमोद कुमार, सुबोध शर्मा, रंजन मिश्रा, सुजीत कुमार घोष, प्रेमलता चंद्रा के अलावे कई पीएलवी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें