कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन को लेकर डीएसइ ने बैठक की
चतरा : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में नये नामांकन को लेकर डीएसइ अखिलेश कुमार चौधरी ने सोमवार को झाशिप कार्यालय में बैठक की़ इसमें बीइइओ व वार्डेन शामिल थ़े डीएसइ ने विद्यालय से बाहर रह गये 11-14 वर्ष की बालिकाओं को नामांकन करने का निर्देश दिया़ डीएसइ ने बीइइओ को माता समिति, विद्यालय प्रधान व प्रखंड समिति के साथ मिल कर सूची तैयार कर 13 मई तक जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया़ डीएसइ ने कहा कि नामांकन में गड़बड़ी पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी़ उन्होंने बताया कि जिले के सभी कस्तूरबा विद्यालयों में नियमित रूप से अनुश्रवण कार्य कराया जायेगा़ अनुश्रवण कार्य के लिए टीम गठित की गयी है़.
इसमें प्रखंड के बीइइओ, एक बीपीओ, एक बीआरसी, प्रखंड एकाउंटेंट व एक वरीय शिक्षिका को शामिल किया गया है़ गठित टीम माह में दो बार विद्यालय का अनुश्रवण कर भौतिक व वित्तीय स्थिति से जिला कार्यालय को अवगत करायेगी़ डीएसइ ने बताया कि कस्तूरबा में बाहरी पुरुषों का प्रवेश वजिर्त है़ बाहरी पुरुष कार्यालय में ही अपनी समस्या को रख सकेंग़े बैठक में टंडवा व इटखोरी के बीइइओ तथा सिमरिया व कुंदा के वार्डेन को उपस्थित नहीं रहने पर एक दिन का वेतन स्थगित रखते हुए स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया. बैठक में एडीपीओ सह कस्तूरबा प्रभारी अशोक रजक समेत अन्य मौजूद थ़े.