21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम आवास कार्य में तेजी लाने का निर्देश

सिमरिया : बीडीओ जमाले रज्जा ने शुक्रवार को पीरी पंचायत के विकास योजनाओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने पीएम आवास योजना की भौतिक स्थिति व मनरेगा योजना से बन रहे आंगनबाड़ी केंद्र की जांच की. उन्होंने पंचायत सेवक व रोजगार सेवक को सुस्त गति से चल रहे कार्यों में तेजी लाने का […]

सिमरिया : बीडीओ जमाले रज्जा ने शुक्रवार को पीरी पंचायत के विकास योजनाओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने पीएम आवास योजना की भौतिक स्थिति व मनरेगा योजना से बन रहे आंगनबाड़ी केंद्र की जांच की. उन्होंने पंचायत सेवक व रोजगार सेवक को सुस्त गति से चल रहे कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. कार्यों में लापरवाही बरतने वालों के ऊपर कार्रवाई करने की बात कही.
वही पंचायत सचिवालय में उक्त योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर बैठक किया, जिसमें संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी. बीडीओ ने लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना को पूर्ण करने को कहा. साथ ही कहा कि किसी तरह की दिक्कत व परेशानी हो तो इसकी जानकारी दे, जो लाभुक आवास बनाने में रुचि नहीं ले रहे है, वैसे लाभुकों को राशि वापस करने के लिए मुखिया व पंचायत सेवक नोटिस भेजने को कहा.
उन्होंने लाभुकों को आवास मानक के अनुरूप बनाने को कहा, जबकि पंचायत सेवक व रोजगार सेवक को आंगनबाड़ी केंद्र को अविलंब पूरा कराने का निर्देश दिया, ताकि विभाग को समय पर केंद्र हैंडओवर किया जा सके. मौके पर मुखिया आशा देवी, पंसस, बीपीओ अजय सिन्हा प्रखंड समन्वयक,कनीय अभियंता, उपमुखिया, वार्ड सदस्य व ग्रामीण उपस्थित थे.
तीन दिन में पीएम आवास पूरा करें : बीडीओ
प्रतापपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को पीएम आवास को लेकर बीडीओ विजयेंद्र कुमार ने बैठक की. सभी अधूरे पीएम आवास को तीन दिनों के अंदर पूर्ण कराने का निर्देश पंचायत सचिव व रोजगार सेवकों को दिया. साथ ही कहा कि समय पर आवास निर्माण पूर्ण नहीं करानेवाले पंचायत सेवकों व रोजगार सेवकों के वेतन पर रोक लगा दी जायेगी. बैठक में कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें