14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरिजन छात्रावास में बुनियादी सुविधाएं तक नहीं है मयस्सर

चतरा: स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत जिले के सभी प्रखंडों के घर-घर में शौचालय का निर्माण किया जा रहा है, ताकि लोगों को खुले में शौच से मुक्ति मिल सके. वहीं यह योजना प्रखंड कार्यालय स्थित हरिजन छात्रावास तक अब तक नहीं पहुंच पायी है. छात्रावास में रहनेवाले छात्र आज भी खुले में शौच […]

चतरा: स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत जिले के सभी प्रखंडों के घर-घर में शौचालय का निर्माण किया जा रहा है, ताकि लोगों को खुले में शौच से मुक्ति मिल सके. वहीं यह योजना प्रखंड कार्यालय स्थित हरिजन छात्रावास तक अब तक नहीं पहुंच पायी है. छात्रावास में रहनेवाले छात्र आज भी खुले में शौच जाने को विवश है. यहां जिले के विभिन्न प्रखंडों के छात्र रह कर पढ़ाई करते हैं.

लगभग 20 वर्ष पूर्व इस छात्रावास का निर्माण कराया गया था. उस समय छात्रावास में सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध थीं, लेकिन उसके बाद कल्याण विभाग द्वारा इस छात्रावास पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. नतीजतन दिन प्रतिदिन छात्रावास की स्थिति खराब होती गयी. आज यहां बिजली, पानी, शौचालय समेत अन्य बुनियादी सुविधा उपलब्ध नहीं हैं. सुविधा के नाम पर मात्र एक चापानल है. छात्रावास में फिलहाल लगभग 100 छात्र रह रहे हैं. गिद्धौर के राजेंद्र राम, लावालौंग के कामेश्वर राम, प्रतापपुर के रोशन कुमार, कमलेश भोगता, सुधीर रविदास समेत अन्य छात्रों ने बताया कि कल्याण विभाग के कई पदाधिकारियों से व्यवस्था में सुधार करने की मांग की गयी, लेकिन अबतक किसी ने ध्यान नहीं दिया.

क्या कहते हैं पदाधिकारी
जिला कल्याण पदाधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि हरिजन छात्रावास का कायाकल्प करने के लिए सरकार द्वारा फंड उपलब्ध करा दिया गया. जिला परिषद द्वारा 32 लाख रुपये खर्च कर छात्रावास को बेहतर रूप दिया जायेगा. यहां रहनेवाले छात्रों को सभी तरह की बुनियादी सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें