17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारदर्शिता से बच्चों की गुणवत्ता की जांच करें

अन्वेषकों को मिला प्रशिक्षण, डीसी ने कहा चतरा : राष्ट्रीय उपलब्धि जांच (नेशनल एचीवमेंट सर्वे) को लेकर शुक्रवार को विकास भवन में अन्वेषकों को प्रशिक्षण दिया गया. जिले के 173 विद्यालयों में 13 नवंबर को जांच परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. प्रशिक्षण का उद्घाटन डीसी संदीप सिंह ने किया. मौके पर डीसी ने कहा कि […]

अन्वेषकों को मिला प्रशिक्षण, डीसी ने कहा
चतरा : राष्ट्रीय उपलब्धि जांच (नेशनल एचीवमेंट सर्वे) को लेकर शुक्रवार को विकास भवन में अन्वेषकों को प्रशिक्षण दिया गया. जिले के 173 विद्यालयों में 13 नवंबर को जांच परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. प्रशिक्षण का उद्घाटन डीसी संदीप सिंह ने किया. मौके पर डीसी ने कहा कि सरकार द्वारा कक्षा तीन, पांच व आठ के बच्चों को गुणवत्ता की उपलब्धि का सर्वे किया जा रहा है. इसमें पूरी पारदर्शिता व ईमानदारी के साथ सर्वे कार्य कर बच्चों की उपलब्धि की जांच करें.
उन्होंने सभी अन्वेषकों को निर्धारित स्थल पर समय पर पहुंच कर राष्ट्रीय उपलब्धि जांच कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा उपलब्ध कराने के प्रति सरकार गंभीर हैं. इसी उद्देश्य से जांच परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. सचिव स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय उपलब्धि जांच परीक्षा करायी जा रही है. इसे लेकर चतरा कॉलेज व लाला प्रीतम कॉलेज के बीएड प्रशिक्षु व हाइस्कूल के शिक्षकों का अन्वेषक के रूप में चयन किया गया.
कार्यक्रम को सफलता को लेकर 295 अन्वेषकों का चयन किया गया. एडीपीओ अंबुज्य पांडेय ने उन्हें प्रशिक्षण दिया . इस अवसर पर डीएसइ दुर्योधन महतो, एपीओ अशोक रजक, रमन कुमार सिंह, मनोज सिंह, अरुणधत्ति दत्ता समेत अन्य उपस्थित थे. प्रशिक्षण के सफल संचालन में आइडी शिक्षकों ने सहयोग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें