10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीम ने की विकास भवन अग्निकांड की जांच

चतरा : मुख्य सचिव द्वारा गठित अंतर्विभागीय तीन सदस्य टीम शुक्रवार को विकास भवन में लगी आग की जांच करने चतरा पहुंची. टीम ने उपायुक्त द्वारा करायी गयी वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी को देखा. टीम के सदस्यों ने कहा कि लापरवाही के लिए जवाबदेही तय की जायेगी. टीम में अपर राज्य अग्निशमन पदाधिकारी आरके ठाकुर, भवन […]

चतरा : मुख्य सचिव द्वारा गठित अंतर्विभागीय तीन सदस्य टीम शुक्रवार को विकास भवन में लगी आग की जांच करने चतरा पहुंची. टीम ने उपायुक्त द्वारा करायी गयी वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी को देखा. टीम के सदस्यों ने कहा कि लापरवाही के लिए जवाबदेही तय की जायेगी.
टीम में अपर राज्य अग्निशमन पदाधिकारी आरके ठाकुर, भवन प्रमंडल हजारीबाग के अधीक्षण अभियंता दिनेश कुमार व विद्युत विभाग के विद्युत निरीक्षक रांची के प्रमोद कुमार शामिल थे. उक्त पदाधिकारियों ने विकास भवन में स्थित कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा, समाज कल्याण व पंचायती राज कार्यालय में जाकर हरेक पहलू की जांच की. इसके अलावे विकास भवन के आसपास क्षेत्र की भी जांच की. टीम ने भवन की वीडियोग्राफी करायी. साथ ही तस्वीर भी ली.
टीम ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों व कर्मचारियों से बारी-बारी से पूछताछ की. मुख्य सचिव ने 16 नवंबर तक टीम को जांच प्रतिवेदन ऊर्जा विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. मालूम हो कि एक नवंबर की रात विकास भवन में आग लग जाने से कई विभागों के सभी दस्तावेज जल कर राख हो गये थे.
उपायुक्त द्वारा गठित जांच टीम की रिपोर्ट में शॉर्ट सर्किट नहीं, अन्य कारणों से आग लगने की बात कही गयी है. उक्त विभागों के पदाधिकारी व कर्मचारियों पर संदेह जाहिर किया जा रहा है. खासकर कल्याण विभाग को इस घटना शक की नजर से देखी जा रहा है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि बहुत जल्द कल्याण विभाग के नाजीर व प्रधान सहायक से पूछताछ की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें