Advertisement
मजदूरों का मामला नहीं ले रहा थमने का नाम
टंडवा : निर्माणाधीन एनटीपीसी पावर प्लांट में एक बार फिर मजदूरों ने हड़ताल कर दी है. मजदूरों का कहना है कि शुक्रवार को सीआइएसफ के जवानों द्वारा मजदूरों को मारपीट कर खदेड़ा गया. इधर, मारपीट की घटना के बाद मजदूरों ने कंपनी के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. इसके बाद वे हड़ताल पर चले गये. […]
टंडवा : निर्माणाधीन एनटीपीसी पावर प्लांट में एक बार फिर मजदूरों ने हड़ताल कर दी है. मजदूरों का कहना है कि शुक्रवार को सीआइएसफ के जवानों द्वारा मजदूरों को मारपीट कर खदेड़ा गया. इधर, मारपीट की घटना के बाद मजदूरों ने कंपनी के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. इसके बाद वे हड़ताल पर चले गये.
जानकारी के अनुसार निर्माण कार्य में लगी सहायक कंपनी भवानी कंस्ट्रक्शन में कार्यरत मजदूर कंपनी से उचित मजदूरी की मांग पिछले कई महीने से कर रहे है, लेकिन कंपनी प्रबंधन द्वारा उचित मजदूरी देने के बजाय मजदूरों को डराया-धमकाया जा रहा है. मजदूरों ने बताया कि हक में आवाज बुलंद करने वाले मजदूर को प्रताड़ित किया जाता है. जिसका विरोध साथी मजदूरों द्वारा किया गया. कुछ देर बाद सीआइएसफ के जवानों ने मजदूरों को खदेड़ कर गेट के बाहर कर दिया. जहां मजदूरों ने गेट के बाहर भी धरना-प्रदर्शन किया.
वहां से भी पुलिस ने खदेड़ दिया. जिसके बाद सभी मजदूर अपने अपने लेबर कॉलोनी लौट गये. मालूम हो कि एनटीपीसी के ब्वॉयलर तथा इसबी का निर्माण कार्य भवानी कंस्ट्रक्शन द्वारा कार्य कराया जा रहा है. जिसमें सैकड़ों की संख्या में मजदूर कार्यरत हैं.वही सभी मजदूरों को खाते में भुगतान नहीं किया जाता है. मजदूरों का आरोप है कि कंपनी वार्ता के बाद भी अमल नहीं करती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement